अधिगम

अधिगम

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

 1. आगमन विधि के प्रतिपादक का क्या नाम है ?
(A) अरस्तू     (B) सुकरात
(C) प्लेटो       (D) माण्टेसरी
उत्तर : (A) अरस्तू

2. “सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य प्रक्रिया है।” यह कथन किसके
द्वारा कहा गया है ?
(A) स्किनर        (B) क्रो व क्रो
(C) वुडवर्थ         (D) गेट्स व अन्य
उत्तर : (A) स्किनर

3. “सीखना विकास की प्रक्रिया हैं कथन है-
(A) कोलसनिक      (B) थॉर्नडाइक
(C) वुडवर्थ             (D) स्किनर
उत्तर : (C) वुडवर्थ

4. सीखने को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है-
(A) प्रेरणा       (B) ध्यान
 C) रुचि         (D) स्मृति
उत्तर : (A) प्रेरणा

5. सीखने के मुख्य नियम किसने दिए-
(A) स्किनर      (B) थॉर्नडाइक
(C) हिलगार्ड    (D) कोहलर
उत्तर : (B) थॉर्नडाइक

6. सीखने के गौण नियम किसने दिए-
(A) हिलगार्ड      (B) कोहलर
(C) स्किनर        (D) थॉर्नडाइक
उत्तर : (D) थॉर्नडाइक

7. सीखने के मुख्य नियमों की संख्या है-
(A) तीन          (B) चार
(C) पाँच          (D) छ:
उत्तर : (A) तीन

8. सीखने के गौण नियमों की संख्या है-
(A) चार                (B) पाँच
(C) तीन                (D) सात
उत्तर : (B) पाँच

9. ‘करके सीखना’ सीखने की सबसे महत्वपूर्ण विधि है-
(A) फ्राबेल  (B) कोहलर
(C) वर्दीमग (D) कोफ्का
उत्तर : (A) फ्राबेल

10. अभ्यास के नियम को कितने उपभागों में बाँटा गया है ?
(A) तीन         (B) दो
(C) चार         (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) दो
(i) उपयोग का नियम, (ii) अनुपयोग का नियम

11. डाल्टन पद्धति के जनक का क्या नाम है ?
(A) प्लेटो                          (B) सुकरात
(C) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट    (D) महात्मा गाँधी
उत्तर : (C) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट

12. किण्डर गार्डन / (खेल विधि) के जनक कौन हैं ?
(A) फ्राबेल     (B) प्लेटो
(C) सुकरात    (D) अरस्तू
उत्तर : (A) फ्राबेल

13. “प्रयत्न और भूल” का नियम कौन से नियम को कहा जाता है ?
(A) बहुप्रतिक्रिया का नियम
(B) मनोवृत्ति का नियम
(C) आंशिक क्रिया का नियम
(D) आत्मीकरण का नियम
उत्तर : (A) बहुप्रतिक्रिया का नियम

14. मनोवृत्ति पर आधारित थॉर्नडाइक का कौन सा गौण नियम है?

(A) आत्मीकरण का नियम   (B) आंशिक क्रिया का नियम
(C) बहुप्रतिक्रिया का नियम  (D) मनोवृत्ति का नियम
उत्तर : (D) मनोवृत्ति का नियम

15. अंश से पूर्ण शिक्षण पर आधारित थॉर्नडाइक का कौन सा गौण नियम है?

(A) आंशिक क्रिया का नियम   (B) मनोवृत्ति का नियम
(C) आत्मीकरण का नियम     (D) सम्बन्धित परिवर्तन नियम
उत्तर : (A) आंशिक क्रिया का नियम

16. Theories of learning’ बुक किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) Woodworth      (B) Kohliar
(C) Kofka               (D) Hillgard
उत्तर : (D) Hillgard
17. प्रोजेक्ट विधि के जनक कौन हैं?
(A) प्लेटो         (B) अरस्तू
(C) सुकरात     (D) किल पैट्रिक
उत्तर : (D) किल पैट्रिक

18. अधिगम का अर्थ है-
(A) सीखना     (B) स्मृति
(C) विस्मृति      (D) आवश्यकता
उत्तर : (A) सीखना

19. अधिगम पूर्ण कब माना जाता है ?
(A) मानव व्यवहार में स्थायी परिवर्तन हो जाए
(B) मानव व्यवहार में अंशकालिक परिवर्तन हो जाए
(C) मानव व्यवहार में अस्थायी रूप से परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) मानव व्यवहार में स्थायी परिवर्तन हो जाए।

20. अन्वेषण विधि के प्रतिपादक हैं-
(A) आर्मस्ट्रांग          (B) किल पैट्रिक
(C) सुकरात             (D) अरस्तू
उत्तर : (A) आर्मस्ट्रांग
 
21. ‘सीखना अधिगम एवं प्रशिक्षण व्यवहार में परिवर्तन है।” कथन है-
(A) वुडवर्थ                  (B) स्किनर
(C) गेट्स एवं अन्य       (D) क्रो व क्रो
उत्तर : (C) गेट्स एवं अन्य

22. कौन से नियम में प्राप्त ज्ञान स्थायी ज्ञान होता है ?
(A) आत्मीकरण का नियम
(B) मनोवृत्ति का नियम
(C) बहुप्रतिक्रिया का नियम
(D) आंशिक क्रिया का नियम
उत्तर : (A) आत्मीकरण का नियम

23. निम्न में से सीखने की प्रभावशाली विधि है-
(A) करके सीखना
(B) अनुकरण करके सीखना
(C) निरीक्षण करके सीखना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

24. निर्देशन विधि (पंचपदी विधि) में कितने पद होते हैं ?
(A) पाँच    (B) चार
(C) सात    (D) आठ
उत्तर : (A) पाँच
निर्देशन विधि (पंचपदी विधि) – हरबर्ट (जनक)
(i) योजना (ii) प्रस्तुतीकरण  (iii) तुलना एवं समरूपता (iv) सामान्यीकरण  (v) प्रयोग


25. संवाद विधि के जनक कौन हैं-
(A) प्लेटो            (B) सुकरात
(C) जॉन डीवी     (D) जेण्टील
उत्तर : (A) प्लेटो

26. निम्न में से सीखने का नियम है-
(A) तत्परता का नियम (B) अभ्यास का नियम
(C) प्रभाव का नियम (D) इनमें से सभी
उत्तर : (D) इनमें से सभी

27. बालक के अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(A) बुद्धि         (B) स्वास्थ्य
(C) अभिवृत्ति  (D) सभी
उत्तर : (D) सभी

28. सीखना-

(A) संवेगों से क्षीण संबन्ध रखता है
(B) सीखने वाले के संवेगों में स्वतंत्र है
(C) सीखने वाले के संवेगों से प्रभावित होता है
(D) सीखने वाले के संवेगों से प्रभावित नहीं होता है
उत्तर : (C) सीखने वाले के संवेगों से प्रभावित होता है

29. बच्चे किस प्रकार से सीखते हैं ? नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा
इस प्रश्न के विषय में सही नहीं है ?
(A) बच्चे केवल कक्षा में सीखते हैं।
(B) बच्चे केवल तब सीखते हैं जब वे संज्ञानात्मक रूप से तैयार रहते हैं।
(C) बच्चे अनेकों प्रकार से सीखते हैं।
(D) बच्चे सीखते हैं क्योंकि वे स्वाभाविक रूप से तैयार रहते हैं।
उत्तर : (A) बच्चे केवल कक्षा में सीखते हैं।

30. अधिगम में आकलन किसलिए आवश्यक है ?
(A) ग्रेड एवं अंकों के लिए
(B) जाँच परीक्षण के लिए
(C) प्रेरणा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) प्रेरणा के लिए

31. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक अधिगम को सकारात्मक प्रकार से प्रभावित करता है ?
(A) अनुत्तीर्ण हो जाने का भय (B) सहपाठियों से प्रतियोगिता
(C) अर्थपूर्ण संबन्ध                (D) माता पिता की ओर से दबाव
उत्तर : (C) अर्थपूर्ण संबन्ध
32. निम्न में से कौन अधिगम कर्ता को अधिक स्वतंत्रता प्रदान करता है ?
(A) सरचनावाद         (B) क्रियाशीलतावाद
(C) व्यवहारवाद        (D) सृजनशीलतावाद
उत्तर : (D) सृजनशीलतावाद

33. प्रयास एवं त्रुटि में सबसे महत्वपूर्ण है-
(A) अभ्यास    (B) प्रेरणा
(C) लक्ष्य       (D) वाद-विवाद
उत्तर : (C) लक्ष्य

34. अधिगम की प्रक्रिया का प्रथम सोपान है-
(A) पाठ्य-पुस्तक पठन    (B) रुचि
(C) अनुभव                     (D) जिज्ञासा
उत्तर : (D) जिज्ञासा

35. कौशल को सीखने में पहली अवस्था होती है-
(A) यथार्थता       (B) चालाकी
(C) समन्वयन     (D) अनुकरण
उत्तर : (D) अनुकरण

36. अधिगम प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है-
(A) संचार के साधन       (B) समवयस्क समूह
(C) अध्यापक                (D) परिपक्वता एवं आयु
उत्तर : (D) परिपक्वता एवं आयु

37. सीखने की तत्परता……. की ओर संकेत करती है।
(A) थॉर्नडाइक का तत्परता का नियम
(B) शिक्षार्थियों का सामान्य योग्यता स्तर
(C) सीखने में सार्थक शिक्षार्थियों का वर्तमान संज्ञानात्मक स्तर
(D) सीखने के कार्य की प्रवृत्ति को संतुष्ट करने में
उत्तर : (C) सीखने में सार्थक शिक्षार्थियों का वर्तमान संज्ञानात्मक स्तर

38. सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कारक है-
(A) अनुकरण      (B) प्रशंसा एवं निंदा
(C) प्रतियोगिता    (D) ये सभी
उत्तर : (D) ये सभी

39. सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बन्धित है-
(A) अभ्यास कार्य से
(B) परिणाम की अपेक्षा से
(C) प्रशंसा से
(D) तत्परता से
उत्तर : (D) तत्परता से

40. अधिगम क्षमता निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होती-
(A) आनुवांशिकता              (B) वातावरण
(C) प्रशिक्षण / शिक्षण          (D) राष्ट्रीयता
उत्तर : (D) राष्ट्रीयता

41. निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम का क्षेत्र है ?
(A) व्यावसायिक
(B) आनुभाविक
(C) भावात्मक
(D) आध्यात्मिक
उत्तर : (B) आनुभाविक

42. तत्परता का नियम किसने दिया ?
(A) पॉवलव ने
(B) एबिंगहास ने
(C) थार्नडाइक ने
(D) स्किनर ने
उत्तर : (C) थार्नडाइक ने

43. अधिगम की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है-
(A) बाल्यावस्था
(B) पूर्व बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

44. सीखने के नियम के प्रतिपादक हैं-
(A) थार्नडाइक     (B) एबिंगहास
(C) टॉलमैन         (D) स्किनर
उत्तर : (A) थॉर्नडाइक

45. बालक किस प्रकार सीखता है ?
(A) पुस्तकें पढ़कर     (B) परिचर्या
(C) प्रश्न पूछकर         (D) कई प्रकार से
उत्तर : (D) कई प्रकार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!