अवधान अभिरुचि

अवधान अभिरुचि

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

1. जिसमें अपनी इच्छा से किसी घटना या वस्तु पर चेतना को केन्द्रित किया जाता है-
(A) ऐच्छिक अवधान     (B) अनैच्छिक अवधान
(C) सहज अवधान        (D) बाह्य अवधान
उत्तर : (A) ऐच्छिक अवधान
2. ऐसा अवधान जिसमें किसी घटना या वस्तु पर चेतना को केंद्रित करने
के लिए विचार या प्रयत्न करना पड़ता है-
(A) अविचारित अवधान    (B) विचारित अवधान
(C) सहज अवधान            (D) बाह्य अवधान
उत्तर : (B) विचारित अवधान
3. ऐसा अवधान जिसमें किसी घटना या वस्तु पर चेतना को केंद्रित करने
के लिए विचार नहीं करना पड़ता-
(A) सहज अवधान         (B) बाह्य अवधान
(C) विचारित अवधान     (D) अविचारित अवधान
उत्तर : (D) अविचारित अवधान
4. ऐसा अवधान जिसमें अनायास ही किसी वस्तु या घटना पर चेतना केन्द्रित हो जाती है-
(A) ऐच्छिक अवधान    (B) अनैच्छिक अवधान
(C) विचारित अवधान   (D) अविचारित अवधान
उत्तर : (B) अनैच्छिक अवधान
5. ऐसा अवधान जिसमें मूल प्रवृत्तियों का विशेष उपयोग या महत्व होता है
(A) सहज अवधान       (B) बाध्य अवधान
(C) विचारित अवधान  (D) अविचारित अवधान
उत्तर : (A) सहज अवधान
6. ऐसा अवधान जिसमें बाह्य होकर किसी वस्तु या घटना पर ध्यान लगाना पड़ता है-
(A) विचारित अवधान (B) अविचारित अवधान
(C) सहज अवधान     (D) बाह्य अवधान
उत्तर : (D) बाह्य अवधान
7. रॉस ने अवधान को कितने भागों में बाँटा ?
(A) चार        (B) पाँच
(C) दो          (D) तीन
उत्तर:(C) दो
1. ऐच्छिक अवधान, 2. अनैच्छिक अवधान
8. निम्न में से अवधान को प्रभावित करने वाली बाह्यगत दशायें हैं-
(A) गतिशीलता          (B) तीव्रता
(C) विभिन्नता             (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
9. निम्न में से अवधान को प्रभावित करने वाली आत्मगत दशायें हैं-
(A) मूल प्रवृत्तियाँ      (B) आवश्यकता
(C) अभिरुचि           (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
10. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु एक चेतना का केन्द्रीकरण
अवधान है। किसका कथन है-
(A) रॉस का             (B) डम्बिल का
(C) क्रो व क्रो का     (D) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर : (B) डम्बिल का
11. निम्न में से अवधान को केन्द्रित करने का उपाय नहीं है-
(A) विषय-वस्तु की तैयारी
(B) सहायक सामग्री का प्रयोग
(C) बालक की मूल प्रवृत्तियों का अध्ययन करके
(D) शोर मचाकर
उत्तर : (D) शोर मचाकर
12. निम्नलिखित में से अवधान को केन्द्रित करने के उपाय हैं-
(A) विषय-वस्तु की तैयारी
(B) सहायक सामग्री का प्रयोग
(C) शिक्षण की विभिन्न विधियों का प्रयोग करके
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
13. मूल प्रवृत्ति पर आधारित रुचि होती है-
(A) जन्मजात रुचि      (B) अर्जित रुचि
(C) दोनों                    (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) जन्मजात रुचि
14. आदत व स्वभाव के कारण उत्पन्न रुचि को क्या कहते हैं ?
(A) जन्मजात रुचि           (B) अर्जित रुचि
(C) सृजनात्मकता            (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अर्जित रुचि
15. अभिरुचि के कितने प्रकार हैं ?
(A) तीन        (B) चार
(C) दो          (D) पाँच
उत्तर : (C) दो
1. जन्मजात रुचि, 2. अर्जित रुचि
16. रुचि का अर्थ है दो वस्तुओं में अन्तर करना किसका कथन है ?
(A) डॉ. मेस का         (B) भाटिया का
(C) रॉस का              (D) डम्बिल का
उत्तर : (B) भाटिया का
17. अभिरुचि गुप्त अवधान है और अवधान अभिरुचि का क्रियात्मक रूप है-
(A) मैक्डूगल        (B) भाटिया
(C) रॉस               (D) ये सभी
उत्तर : (A) मैक्डूगल का
18. निम्न में से अभिरुचि को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(A) माता-पिता का प्रभाव
(B) घर का वातावरण
(C) काम करने के प्रति मनोवृत्ति
(D) ये सभी
उत्तर : (D) ये सभी
19. अभिरुचि मापन की विधियाँ हैं-
(A) शिक्षक निर्मित प्राविधियाँ
(B) मानक अभिरुचि आविष्कारिका
(C) दोनों
(D) None of these
उत्तर : (C) दोनों
20. चिन्हांकन सूची मापन विधि किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) अभिरुचि से       (B) स्मृति से
(C) विस्मृति से         (D) सृजनात्मकता से
उत्तर : (A) अभिरुचि से
21. रेटिंग मापनी किस प्रकार की अभिरुचि मापन प्राविधि है ?
(A) शिक्षक निर्मित मापन प्राविधि
(B) मानक अभिरुचि आविष्कारिका
(C) दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर : (A) शिक्षक निर्मित मापन प्राविधि
22. मानक अभिरुचि आविष्कारिका के उदाहरण हैं-
(A) कुडर परीक्षण
(B) स्ट्रांग अभिरुचि आविष्कारिका
(C) माइनेसोटा वोकेशनल इंटरेस्ट इन्वेंट्री
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!