बाल विकास की अवस्थायें

बाल विकास की अवस्थायें

(Objective type)

1.किशोरावस्था कितने वर्षों के बीच की अवस्था को कहा जाता है ?

(A) 0 से 6 वर्ष

(B) 6  से  12 वर्ष

(C) 12 से 18 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

2.शैशवावस्था को सीखने का आदर्श काल किसने कहा है ?

(A)’वैलेन्टाइन

(B) जी.स्टेनली हॉल

(C) गैसेल

(D) गुडएनफ

3.बालक द्वारा कौन-सी अवस्था में बार-बार शब्दों को दोहराया जाता है ?

(A) बाल्यावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

4.शैशवावस्था में कितने संवेगों की प्रमुखता रहती है ?

(A) 5

(B) 3

(C) 4

(D) 6

5.भूख और प्यास किस प्रकार के प्रेरक हैं?

(A) जन्मजात प्रेरक

(B) अर्जित प्रेरक

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

6.मानसिक परिपक्वता की ऊँचाईयों को छूने के लिए प्रयत्नरत रहना

किस अवस्था से संबन्धित है ?

(A) पूर्व बाल्यावस्था

(B) प्रौढ़ावस्था

(C) किशोरावस्था से

(D) उत्तर बाल्यावस्था

7. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं-

(A) किशोरावस्था

(B) प्रौढ़ावस्था

(C) पूर्व बाल्यावस्था

(D) बाल्यावस्था

8. सबसे अधिक गहन और जटिल सामाजीकरण होता है-

(A) किशोरावस्था के दौरान

(B) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान

(C) प्रौढ़ावस्था के दौरान

(D) व्यक्ति के पूरे जीवन में

9. शैशवावस्था द्वारा जीवन का सारा क्रम निश्चित होता है यह कथन किसनेकहा है?

(A)  एडलर

(B) गैसेल

(C) फ्रायड

(D) गुडएनफ

10.नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या होती है-

(A) 170

(B) 270

(C) 370

(D) 100

11.आपराधिक प्रवृत्ति का सर्वाधिक विकास होता है ?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) प्रौढ़ावस्था

(D) किशोरावस्था

12.किशोरावस्था, शैशवावस्था की पुनरावृत्ति है” कथन किसके द्वारा कहा गया है?

(A) क्रो व क्रो के द्वारा

(B) सोरेन्सन के द्वारा

(C) रॉस के द्वारा

(D) वैलेन्टाइन के द्वारा

13.स्वप्रेम की भावना को क्या कहते हैं?

(A) नार्सिसिज्म

(B) फेनिंग

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

14.बाल्यावस्था को मिथ्या परिपक्वता कहा है-

(A) फ्रायड ने

(B) एडलर ने
(C) गेसेल ने
(D) रॉस ने

15.दूध के दाँतों की संख्या होती है-

(A) 32

(B) 24

(C) 20

(D) 22

16.शिशु की औपचारिक संस्था को क्या कहा जाता है

(A) विद्यालय

(B) परिवार

(C) समाज

(D) इनमें से कोई नहीं

17.Elementary School of Age कौन सी अवस्था को कहा जाता है ?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

18.कौन सी अवस्था में नैतिक भावना का अभाव पाया जाता है ?

(A) शैशवावस्था

(B) पूर्व किशोरावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

19.कौन सी अवस्था को जीवन का अनोखा काल कहा गया है?

(A) बाल्यावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

20.जीवन का सबसे कठिन काल कौन सी अवस्था को कहा गया है?

(A) शैशवावस्था

(B) पूर्व बाल्यावस्था

(C) उत्तर बाल्यावस्था

(D) किशोरावस्था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!