बाल विकास की दृष्टि से विभिन्न अवस्थाओं में विकास
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. मैक्लूगल के अनुसार मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा का सम्बन्ध कौन से संवेग से है?
(A) भय (B) घृणा
(C) आश्चर्य (D) भूख
उत्तर: (C) आश्चर्य -प्रत्येक मूल प्रवृत्ति का सम्बना किसी न किसी संवेग से होता है।
2. किस प्रकार का चिंतन प्रत्यक्ष ज्ञान एवं पूर्व में प्राप्त अनुभवों पर आधारित होता है?
(A) प्रत्यक्षात्मक (B) प्रत्ययात्मक
(C) काल्पनिक (D) तार्किक
उत्तर : (A) प्रत्यक्षात्मक
3. बच्चों की जिज्ञासा शांत करनी चाहिए-
(A) जब शिक्षक फुर्सत में हो (B) जय विद्यार्थी फुर्सत में हो
(C) कुछ समय के पश्चात् (D) तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गई है
उत्तर : (D) तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गई है।
4. बच्चे के विकास का शिरस्थ सिद्धांत के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है-
(A) विकास सिर से पैर की ओर होता है (B) विकास पैर से सिर की ओर होता है
(C) विकास मध्य भाग से परिधि की ओर होता है (D) इनमें से नहीं।
उत्तर : (A) विकास सिर से पैर की ओर होता है।
5. वुडवर्थ ने चिंतन के कितने तत्व बताये हैं ?
(A)4 (B)5
(C)3 (D)2
उत्तर: (B)5
6. मैक्डूगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियों की कितनी संख्या है ?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D)14
उत्तर : (D)14
7.शैशवावस्था की मुख्य विशेषता नहीं है ?
(A) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता (B) जिज्ञासा की प्रवृत्ति
(C) चिन्तन प्रक्रिया (D) अनुकरण द्वारा सीखना
उत्तर: (C) चिंतन प्रक्रिया शैशवावस्था में सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता, जिज्ञासा की प्रवृत्ति
एवं अनुकरण द्वारा सीखना प्रमुख विशेषता है। चिंतन प्रक्रिया
शैशवावस्था की विशेषता नहीं है।
8. सृजनात्मक कल्पना का अवयव है ?
(A) कार्य साधक कल्पना (B) रसात्मक कल्पना
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) दोनों
9. जॉन डीवी के अनुसार तर्क के कितने सोपान होते है ?
(A) 3 (B) 4
(C) 5 (D) 6
उत्तर: (C) 5
10. हास्य मूल प्रवृत्ति का सम्बन्ध कौन से संवेग से है?
(A) कृति भाव (B) आमोद
(C) भूख (D) एकाकीपन
उत्तर: (B) आमोद
11. युयुत्सा (युद्ध प्रवृत्ति) का सम्बन्ध कोन से सवेग से है ?
(A) भय (B) घृणा
(C) वात्सल्य (D) आमोद
उत्तर: (B) घृणा
12. निम्न में से कौन तर्क का सोपान नहीं है-
(A) समस्या की उपस्थिति
(B) समस्या के विषय में जानकारी
(C) समस्या समाधान के उपाय
(D) आन्तरिक वाकगतियों एवं मुदाएँ
उत्तर: (D) आन्तरिक वाकगतियों एवं मुद्राएँ (यह चिंतन का तत्व है)
13. विचारात्मक चितन कौन से चिंतन को कहा जाता है?
(A) प्रत्यक्षात्मक चिंतन
(B) काल्पनिक चिंतन
(C) प्रत्ययात्मक चिंतन
(D) तार्किक चिंतन
उत्तर: (D) तार्किक चिंतन
14.चिंतन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है यह कथन किसके द्वारा कहा गया है?
(A) रॉस द्वारा
(B) वुडवर्थ
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) रॉस द्वारा
15. रचना मूल प्रवृत्ति का सम्बन्ध कौन से संवेग से है?
(A) अधिकार भावना
(B) कृति भाव
(C)आमोद
(D) भूख
उत्तर: (B) कृति भाव
16. तर्क के प्रकार होते है-
(A) आगमन तर्क
(B) निगमन तर्क
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर: (C) दोनों
17. विचारक,खोजकर्ता और वैज्ञानिको की कल्पना किस प्रकार की होती है?
(A) सृजनात्मक कल्पना
(B) गृहणात्मक कल्पना
(C) मनतरंगी कल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) सृजनात्मक कल्पना
18. सत्य, शिवम्, सुन्दरम् के आदर्शों का सम्पोषण कौन सी कल्पना करती है?
(A) मनतरंगी कल्पना
(B) कलात्मक कल्पना
(C) गृहणात्मक कल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) कलात्मक कल्पना
19. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में सम्बन्ध पाया जाता है-
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) ZERO
(D) ये सभी
उत्तर: (A) धनात्मक
20. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिन्तन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में
किया है?
(A) बुद्धि
(B) सृजनात्मकता
(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) सृजनात्मकता
21, वाटसन ने नवजात शिशु में कितने संवेग बताये है?
(A) 4 (B) 3
(C) 2 (D) 1
उत्तर: (B) 3(भय , क्रोध, प्रेम)
22. ऋणात्मक संवेग कहा जाता है?
(A) घृणा
(B) क्रोध
(C) भय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
23. दुःख से कौन से संवेगों की उत्पत्ति होती है ?
(A) भय
(B) क्रोध
(C) घृणा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
24. आनन्द से कौन से से संवेग का जन्म होता है?
(A) उल्लास
(B) अनुराग
(C) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C) दोनों – उल्लास एवं अनुराग
25. किसी इच्छा या आवश्यकता में रुकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने
वाला सांवेगिक तनाव क्या कहलाता है?
(A) कुण्ठा
(B) जिज्ञासा
(C) घृणा
(D) भय
उत्तर : (A) कुण्ठा
26. तर्क कितने प्रकार के होते हैं?
(A)4
(B)3
(C)2
(D) None of these
उत्तर : (C) 2 (1) आगमन तर्क (ii) निगमन तर्क
27. पैतृक प्रवृत्ति (मूल प्रवृत्ति) कौन से संवेग से सम्बन्धित है ?
(A) भय
(B) क्रोध
(C) घृणा
(D) वात्सल्य
उत्तर : (D) वात्सल्य
28. छोटे बालक एवं पशुओं में पाया जाने वाला चिंतन है ?
(A) प्रत्यक्षात्मक चिंतन
(B) प्रत्ययात्मक चिंतन
(C) कल्पनात्मक चिंतन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) प्रत्यक्षात्मक चिंतन
29. संवेग व्यक्ति की उत्तेजित अवस्था है। यह कथन किसने कहा है ?
(B) वुडवर्थ ने
(C) जेम्स ड्रेवर ने
(D) क्रो एण्ड क्रो ने
उत्तर : (A) रॉस ने
30. जब बालक 6 वर्ष का हो जाता है तो उसकी मानसिक योग्यताओं का
विकास लगभग पूर्ण हो जाता है। यह कथन किसका है ?
(A) क्रो एण्ड क्रो
(B) रॉस
(C) जेम्स ड्रेवर
(D) वुडवर्थ
उत्तर : (A) क्रो एण्ड क्रो
31. सौन्दर्य-लिप्सा या भावनाओं को संतुष्ट करने वाली कल्पना होती है ?
(A) मनतरंगी कल्पना
(B) रसात्मक कल्पना
(C) कलात्मक कल्पना
(D) सभी
उत्तर’: (D) सभी
32. बालक के आत्मकेन्द्रित व्यवहार का आरम्भ कौन सी अवस्था से प्रारम्भ होता है?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौदावस्था
उत्तर: (A) शैशवावस्था
33. आत्मकेन्द्रित व्यक्ति का व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है?
(A) अन्तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (A) अन्तर्मुखी
34. मानसिक विकास अपनी उच्चतम सीमा पर पहुंचता है ?
(A) 5-10 वर्ष की आयु में
(B) 10-15 वर्ष की आयु मे
(C) 15.20 वर्ष की आयु में
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: (C) 15.20 वर्ष की आयु में