बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
1. जनन द्रव्य की निरन्तरता का नियम किसने दिया है ?
(A) बीजमैन ने (B) लैमार्क ने
(C) मेण्डल ने (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) बीजमैन ने
(A) बीजमैन ने (B) लैमार्क ने
(C) मेण्डल ने (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) बीजमैन ने
2. वातावरण के प्रभाव से शिशु को डॉक्टर, वकील, कलाकार नेता आदि
कुछ भी बनाया जा सकता है उपरोक्त कथन किसके द्वारा कहा गया
(A) वीजमैन (B) लैमार्क
(C) वाटसन (D) डार्विन
उत्तर : (C) वाटसन
कुछ भी बनाया जा सकता है उपरोक्त कथन किसके द्वारा कहा गया
(A) वीजमैन (B) लैमार्क
(C) वाटसन (D) डार्विन
उत्तर : (C) वाटसन
3. मेण्डल के आनुवांशिकता नियम में सम्मिलित है-
(A) प्रथक्करण का नियम (B) स्वतंत्र फुटायी का नियम
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) दोनों
(A) प्रथक्करण का नियम (B) स्वतंत्र फुटायी का नियम
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) दोनों
4. किसी एक आनुवांशिक गुण का वितरण दूसरे आनुवांशिक गुण के
वितरण से प्रभावित नहीं होता यह किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
वितरण से प्रभावित नहीं होता यह किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(A) प्रथक्करण का सिद्धान्त (B) स्वतंत्र छंटायी का सिद्धान्त
(C) समानता का सिद्धान्त (D) विभिन्नता का सिद्धान्त
उत्तर : (B) स्वतंत्र छंटायी का सिद्धान्त
(C) समानता का सिद्धान्त (D) विभिन्नता का सिद्धान्त
उत्तर : (B) स्वतंत्र छंटायी का सिद्धान्त
5. Law of Heredity किसने दिया ?
(A) मेण्डल ने (B) वाटसन ने
(C) लैमार्क ने (D) डार्विन ने
उत्तर : (A) मेण्डल ने
(A) मेण्डल ने (B) वाटसन ने
(C) लैमार्क ने (D) डार्विन ने
उत्तर : (A) मेण्डल ने
6.जैविक अणु किसे कहा गया है ?
(A) DNA (B) RNA
(C) दोनों को (D) किसी को नहीं
उत्तर : (C) दोनों को-
D.N.A. – Deoxyribonucleic Acid
R.N.A. Ribonucleic Acid
7. वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का पूर्ण योग है। व
(A) वुडवर्थ (B) बी. एन. झा
(C) ड्रेवर (D) मेण्डल
उत्तर : (B) बी.एन झा
(A) वुडवर्थ (B) बी. एन. झा
(C) ड्रेवर (D) मेण्डल
उत्तर : (B) बी.एन झा
8. आनुवांशिकता वाहक होती है-
(A) केन्द्रक (B) प्लाज्मा
(C) जीन्स (D) शिरा
उत्तर : (C) जीन्स
9. समान, समान को ही जन्म देता है। नियम है-
(A) प्रत्यागमन का नियम (B) समानता का नियम
(C) जैव सांख्यिकी नियम (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) समानता का नियम
10. जैव सांख्यिकी के नियम को किसने दिया ?
(A) लैमार्क (B) डार्विन
(C) गाल्टन (D) वुडवर्थ
उत्तर : (C) गाल्टन
11. मेण्डल का नियम किसने दिया ?
(A) ग्रेगर जॉन मेण्डल ने (B) गाल्टन ने
(C) लैमार्क ने (D) वुडवर्थ ने
उत्तर : (A) ग्रेगर जॉन मेण्डल ने
12. मेण्डल ने अपने प्रयोग के लिए किसे चुना ?
(A) मटर (B) बिल्ली
(C) कुत्ता (D) बन्दर
उत्तर : (A) मटर
(A) मटर (B) बिल्ली
(C) कुत्ता (D) बन्दर
उत्तर : (A) मटर
13. मेण्डल ने अपना प्रयोग किसके ऊपर किया ?
(A) चूहों पर
(B) बन्दर पर
(C) कुत्तों पर
(D) वनमानुष
उत्तर : (A) चूहों पर
14, व्यक्ति का विकास = वंशानुक्रम – वातावरण किसके द्वारा कहा गया
(A) वाटसन के (B) वुडवर्थ के
(C) फ्रायड के (D) गैरेट के
उत्तर : (B) वुडवर्थ के
(A) वाटसन के (B) वुडवर्थ के
(C) फ्रायड के (D) गैरेट के
उत्तर : (B) वुडवर्थ के
15. वातावरण, वह बाहरी शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है। किसका
कथन है-
(A) रॉस (B) वुडवर्थ
(C) जिंसबर्ट (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) रॉस
16. माता-पिता से संतान में हस्तान्तरित होने वाले लक्षणों को क्या कहते
(A) वंशानुक्रम (B) वातावरणीयक्रम
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) वंशानुक्रम
(A) वंशानुक्रम (B) वातावरणीयक्रम
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) वंशानुक्रम
17. पित्रक (Genes) की संख्या कितनी होती है ?
(A) 20 से 40 तक (B) 40 से 100 तक
(C) 100 से 150 तक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) 40 से 100 तक
(A) 20 से 40 तक (B) 40 से 100 तक
(C) 100 से 150 तक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) 40 से 100 तक
18. नवजात शिशु में गुण सूत्रों की संख्या होती है-
(A) 23 जोड़ी (B) 22 जोड़ी
(C) 21 जोड़ी (D) 20 जोड़ी
उत्तर : (A) 23 जोड़ी
(A) 23 जोड़ी (B) 22 जोड़ी
(C) 21 जोड़ी (D) 20 जोड़ी
उत्तर : (A) 23 जोड़ी
19. उपार्जित गुणों के असंचरण का नियम किसने दिया ?
(A) बीजमैन ने (B) लैमार्क ने
(C) गाल्टन ने (D) मेण्डल ने
उत्तर : (A) बीजमैन ने
20. उपार्जित गुणों के संचरण का नियम किसने दिया ?
(A) गाल्टन ने (B) मेण्डल ने
(C) लैमार्क ने (D) बीजमैन ने
उत्तर : (C) लैमार्क ने
(A) गाल्टन ने (B) मेण्डल ने
(C) लैमार्क ने (D) बीजमैन ने
उत्तर : (C) लैमार्क ने
21. मेण्डल के प्रयोग में वर्णसंकर काले चूहों को साथ रखने पर काले
तथा सफेद रंग के चूहों का अनुपात था-
(A)3:1 (B) 4:1
(C)2:1 (D)5:1
उत्तर: (A)3:1
तथा सफेद रंग के चूहों का अनुपात था-
(A)3:1 (B) 4:1
(C)2:1 (D)5:1
उत्तर: (A)3:1
22. जिराफ की गर्दन का लम्बा होना कौन से सिद्धान्त का उदाहरण है-
(A) उपार्जित गुणों के असंचरण का सिद्धान्त
(B) उपार्जित गुणों के संचरण का सिद्धान्त
(C) जैव सांख्यिकी सिद्धान्त
(D) मेण्डल का नियम
उत्तर : (B) उपार्जित गुणों के संचरण का सिद्धान्त
(B) उपार्जित गुणों के संचरण का सिद्धान्त
(C) जैव सांख्यिकी सिद्धान्त
(D) मेण्डल का नियम
उत्तर : (B) उपार्जित गुणों के संचरण का सिद्धान्त
23. प्रतिभाशाली माता-पिता की सन्तान कम प्रतिभाशाली तथा निम्न कोटि के माता-पिता की सन्तान उच्च प्रतिभाशाली की प्रवृत्ति को क्या
कहा जाता है-
(A) आगमन (B) प्रत्यागमन
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) प्रत्यागमन
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) प्रत्यागमन
24. वंशानुगत रोग है-
(A) हीमोफीलिया (B) वर्णान्धता
(C) उपर्युक्त दोनों (D) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
25. संतान को पिता से कितने जीन्स प्राप्त होते हैं ?
(A) 50% (B) 25%
(C) 75% (D) 20%
उत्तर : (A) 50%
27. सबसे छोटी कोशिका होती है-
(A) शुक्राणु (B) ओवम
(C) केन्द्रक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) शुक्राणु
(A) शुक्राणु (B) ओवम
(C) केन्द्रक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) शुक्राणु
28. सबसे बड़ी कोशिका होती है-
(A) शुक्राणु (B) ओवम
(C) केन्द्रक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) ओवम
29. थ्री आर. के अंतर्गत आते हैं
(A) पढ़ना (B) लिखना
(C) अंकगणित (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
(A) पढ़ना (B) लिखना
(C) अंकगणित (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
30. पित्रैक के सम्मिलन के परिणाम को ही हम वंशानुक्रम कहते हैं। यह
कथन है-
(A) सोरेन्सन (B) रॉस
(C) वुडवर्थ (D) वाटसन
उत्तर : (A) सोरेन्सन
31. व्यावसायिक योग्यता पर प्रभाव वंशानुक्रम के कारण पड़ता है। यह
कथन किसके द्वारा कहा गया है ?
(A) जे.पी. दास (B) बर्नन
(C) गिलफोर्ड (D) कैटेल
उत्तर : (D) कैटेल
कथन किसके द्वारा कहा गया है ?
(A) जे.पी. दास (B) बर्नन
(C) गिलफोर्ड (D) कैटेल
उत्तर : (D) कैटेल
32. वंशानुक्रम के तत्व हैं-
(A) शारीरिक रचना (B) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ
(C) बुद्धि (D) ये सभी
उत्तर : (D) ये सभी
(A) शारीरिक रचना (B) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ
(C) बुद्धि (D) ये सभी
उत्तर : (D) ये सभी
33. आँख के रंग को कौन सा कारक प्रभावित करता है ?
(A) वंशानुक्रम (B) वातावरण
(C) पर्यावरण (D) ये सभी
उत्तर : (A) वंशानुक्रम (आनुवांशिकता)