स्मृति और विस्मृति

 स्मृति और विस्मृति

बहुविकल्पीय प्रश्न

1. पहले सीखी जा चुकी बात का पुनः स्मरण करना है-
(A) विस्मृति     (B) स्मृति
(C) कल्पना     (D) सृजन
उत्तर : (B) स्मृति

2. पहले सीखी जा चुकी बात का पुनःस्मरण में विफलता है-
(A) स्मृति        (B) कल्पना
(C) विस्मृति    (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) विस्मृति

3. स्मृति के अंग बताये हैं-
(A) वुडवर्थ ने   (B) पिल्जेकर ने
(C) गुथरी ने     (D) रायबर्न ने
उत्तर : (A) वुडवर्थ ने

4. स्मृति के अंग होते हैं-
(A) 6        (B) 8
(C)4         (D)3
उत्तर : (C)4

5. निम्नलिखित में से स्मृति का अंग नहीं है-
(A) सीखना         (B) धारण करना
(C) पुनः स्मरण    (D) सृजन
उत्तर : (D) सृजन

6. स्मृति के भाग हैं-
(A) सीखना      (B) पुनः स्मरण
(C) पहचान      (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

7. अनाभ्यास का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) एबिंगहास ने      (B) फ्रायड ने
(C) थॉर्नडाइक ने     (D) जड़ ने
उत्तर : (A) एबिंगहास ने

8. दमन का सिद्धान्त किसने किया ?
(A) गुलर ने          (B) पिल्जेकर ने
(C) फ्रायड ने        (D) जड़ ने
उत्तर : (C) फ्रायड ने

9. बाधा का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) गुलर, वुडवर्थ, पिल्जेकर ने
(B) फ्रायड ने
(C) मैस्लो ने
(D) मॉर्गन ने
उत्तर : (A) गुलर, वुडवर्थ, पिल्जेकर ने

10. अनाभ्यास का सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है ?
(A) स्मृति से            (B) सृजनात्मकता से
(C) अभिरुचि से      (D) विस्मृति से
उत्तर : (D) विस्मृति से
 
11. विस्मृति के सिद्धान्तिक कारण हैं-
(A) अनाभ्यास का सिद्धान्त  (B) दमन का सिद्धान्त
(C) बाधा का सिद्धान्त         (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

12. सांख्यिकी के जन्मदाता हैं-
(A) फ्रायड                            (B) मैस्लो
(C) गोट फ्राइट एकैनवाल      (D) रोल्डन
उत्तर : (C) गोट फ्राइट एकैनवाल

13. केन्द्रीय प्रवृत्ति कितने प्रकार की होती है ?
(A) 2            (B) 3
(C) 4           (D) 5
उत्तर : (B) 3

14. निम्न में से केन्द्रीय प्रवृत्ति है-
(A) मध्यमान    (B) मध्यांक
(C) बहुलांक    (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

15. निम्न में से समान्तर माध्य ज्ञात करने की विधि है-
(A) प्रत्यक्ष विधि           (B) लघु विधि
(C) पद-विचलन विधि  (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी

16. “सांख्यिकी गणना का विज्ञान है।” परिभाषा दी है-
(A) कार्नेल ने         (B) वालिस ने
(C) वाडिंगटन ने    (D) बॉउले ने
उत्तर : (D) बॉउले ने

17. घनत्व परीक्षण का प्रयोग करते हैं-
(A) माध्य में         (B) बहुलक में
(C) माध्यिका में   (D) सभी में
उत्तर : (B) बहुलक में

18. पदों के योग में पदों की संख्या से भाग देने पर जो प्राप्त होता है, कहलाता है-
(A) प्रसरण     (B) माध्यिका
(C) बहुलक    (D) माध्य
उत्तर : (D) माध्य

19. स्मृति चिन्हों का मिट जाना कहलाता है-
(A) चिंतन     (B) सीखना
(C) कल्पना   (D) विस्मृति
उत्तर : (D) विस्मृति

20. स्मृति का प्रथम पद है-
(A) सीखना    (B) धारण करना
(C) पुनः स्मरण    (D) पहचान
उत्तर : (A) सीखना

21. स्मृति का अंतिम पद है-
(A) सीखना          (B) धारण करना
(C) पुनः स्मरण     (D) पहचान
उत्तर : (D) पहचान

22. स्मृति एक आदर्श पुनरावृत्ति है। कथन है-
(A) वुडवर्थ का
(B) स्टाउट का
(C) रायबर्न का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्टाउट का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!