GENERAL STUDIES IMPORTANT ONELINER for KVS ,NVS AND UP SUPER TET PART -1

GENERAL STUDIES PART -1

  • Which country is called the road across the Pacific Ocean Fiji / किस देश को प्रशांत महासागर की पार सडक कहा जाता हैं -फिजी
  • National Nutrition Institute is located in which state- Andhra Pradesh / राष्ट्रीय पोषण संस्थान किस राज्य स्थित हैं – आंध्रप्रदेश
  • The Minamata epidemic was caused by-Para (in Japan) in 1965 / मिनामाता महामारी किसके कारण हुई थी- पारा (जापान में) 1965 में
  • Who was the first President to sail in India on a submarine Dr. A.P.J. Abdul Kalam / भारत में पनडुब्बी में जलयात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति कौन थे- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  • Where did the rise of presidential rule first occur in America / अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहां हुआ था –अमेरिका में
  • Rani Laxmibai died in-Gwalior / रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हुई थी- ग्वालियर
  • Where was the second capital of Chandragupta I- Ujjain / चंद्रगुप्त द्वितीय की दूसरी राजधानी कहां थी – उज्जैन
  • Which was the first bank of the Indian country as a whole-Punjab National Bank / पूर्ण रूप से भारतीय देश का पहला बैंक कौन सा था- पंजाब नेशनल बैंक
  • When was the Life Insurance Corporation of India established on 1 September 1956 / भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब की गई थी- 1 सितम्बर, 1956 को
  • What are Stagflation – Inflation with recession / स्टैगफ्लेशन क्या हैं- मन्दी के साथ मुद्रा स्फीति
  • When was the Disinvestment Commission established in India – in August 1996 / भारत मे विनिवेश आयोग की स्थापना कब की गई थी- अगस्त 1996 में।

 

  • Nafed was established for the purpose of – for marketing of agricultural produce / नेफेड की स्थापना किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु की गई थी- कृषि उपजों के विपणन के लिए
  • The highest employment generating industry in India – cotton textile industry / भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग हैं- सूती वस्त्र उद्योग
  • Where is the headquarters of Economic and Social Commission for Asia and Pacific Bangkok / इकनोमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक का मुख्यालय कहां हैं- बैंकाक
  • Who controls foreign exchange in India Reserve Bank of India / भारत में विदेशी मुद्रा का नियंत्रण किसका हैं – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
  • Who is called the World Bank’s generous lending window – the International Development Association / fara बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिडकी किसे कहते हैं- अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ को /
  • Who is considered to be the forerunner of liberalization of Indian economy Dr. Manmohan Singh / भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता हैं- डॉ. मनमोहन सिंह
  • When was the Central Statistical Organization established in 1951 / केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी- 1951 में
  • Who presented the concept of cherished economic welfare in 1994 – T. Jackson and N. Marx / पोषित आर्थिक कल्याण की अवधारणा का प्रतिपादन 1994 में किसने किया था- टी. जैक्सन तथा एन. मार्क्स
  • What is the economic growth rate- rate of change in gross condensed product / अर्थिक संवृद्धि दर क्या हैं सकल घनेलू उत्पाद में परिवर्तन की दर
  • What is the economic growth rate rate of change up to net national product / अर्थिक विकास दर क्या हैं- निवल राष्ट्रीय उत्पाद तक परिवर्तत की दर
  • What are included in the primary sector of Indian economy – Agriculture and Animal husbandry, Forest industry and Logging, Fisheries and Mining and Quarrying / भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल हैं- कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठो बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन /
  • What are included in the second sector of the Indian economy – transport, communication, trade, hotels and catering, banks and insurance, real estate, ownership of housing planets and business services and other services./ भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीय क्षेत्र में क्या शामिल हैं- परिवहन, संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथा बीमा, स्थावर संपदा, आवास ग्रहों का स्वामित्व तथा व्यावासायिक सेवाएँ एवं अन्य सेवाएँ
  • Which new system was implemented by the Reserve Bank of India Act 1956 Minimum Reserve System / भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1956 द्वारा किस नवीन व्यवस्था को लागू किया गया न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
  • In which scheme the National Women’s Fund was established in the eighth plan / राष्ट्रीय महिला कोष की स्थापना किस योजना में की गई थी- आठवीं योजना में
  • National Agriculture and Rural Development Bank was established on the basis of which committee’s recom mendation-Sivaraman Committee / राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी शिवारमन समिति की।
  • In India, a rupee note is signed by the secretary of the Ministry of Finance / भारत में एक रूपया के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं वित्त मंत्रालय के सचिव के
  • Indian companies listed on the New York Stock Exchange – ICICI Bank / न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली भारतीय कंपनी है- आई.सी.आई.सी.आई बैंक
  • What are the main objectives of the Unit Trust of India – Promoting small savings / यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया का प्रमुख उद्देश्य क्या हैं- छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्साहन देना
  • Which conference is the product of the International Monetary Fund – Wattenwood Conference / अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्मेलन की देन हैं – वेटनवुड सम्मेलन की
  • What Zero Based Budget Means- Creating a completely fresh budget / शून्य आधारित बजट से क्या तात्पर्य हैं- बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना
  • Bolt is related to – Mumbai Stock Exchange / बोल्ट संबंधित हैं- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से
  • What effect does currency devaluation have on import-export-Imports become expensive and exports become cheaper. / मुद्रा अवमूल्यन का आयात-निर्यात पर क्या प्रभाव पडता हैं- आयात महंगा और निर्यात सस्ता हो जाता हैं।
  • Who was the Minister of Finance who presented the first general budget of independent India – R.K. K
  • Shanmukham Sheth / स्वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट का प्रस्तुत करने वाले वित्तमंत्री कौन थे- आर. के. षणमुखम शेट्ट
  • What is a liberal currency- A currency that has more supply than demand in the international market. / उदार मुद्रा क्या होता हैं वह मुद्रा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मांग की तुलना में पूर्ति अधिक होती हैं।
  • The main forms of unemployment in India are structural unemployment. / भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप हैं. संरचनात्मक बेरोजगारी
  • First Indian woman to become President of Congress- Sarojini Naidu / प्रथम भारतीय महिला जो कांग्रेस की अध्यक्ष बनी सरोजनी नायडु
  • When did the Sifango Rebellion- 1830 (Runua Gogai) Assam / सिफंगो विद्रोह कब हुआ- 1830 (रनुआ गोगाई) असम
  • Who is known as Badshah Khan Khan Abdulgaffar Khan (Frontier Gandhi, Simant Gandhi) / बादशाह खान के नाम से किसे जाना जाता हैं खान अब्दुलगफ्फार खान (फ्रंटियर गांधी, सिमांत गांधी)
  • The Princess of Wales visited India – 17 November 1929 / प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत दौरा था- 17 नवंबर, 1929
  • Who led the revolutionaries from Gorakhpur Gajadhar Singh / गोरखपुर से क्रांतिकारियों का नेतृत्व किसने किया- गजाधर सिंह
  • Where was the first successful cotton textile mill in India – Bombay, 1854 (Kavas ji dagar) / भारत में पहली सफल सूती कपड़ा मिल कहाँ लगी थी- बम्बई, 1854 (कावस जी डागर)
  • What was Spinning Jenny- A thread cutting machine made in 1764 by James Hargreaves. / स्पिनिंग जेनी क्या थी- | 1764 में जेम्स हरग्रीव्स द्वारा बनाई गई सुत काटने की एक मशीन थी।
  • Where did the world’s first underground train run London / दुनिया की सबसे पहली भुमिगत ट्रेन कहाँ चली लंदन
  • Who was the inventor of the printing press – Gutenberg (Germany 1448) / प्रिंटिंग प्रेस का अविष्कारक कौन था- गुटेनबर्ग (जर्मनी 1448)
  • The oldest book printed in Japan – Diamond Sutra (868AD) / जापान में छपी सबसे पुरानी पुस्तक- डायमंड सुत्र (868 ई.)
  • Which was the first newspaper of India Bengal Gazette (in 1780 AD, James Auguston Hickey) / भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था बंगाल गजट (1780 ई. में, जेम्स ऑगस्टन हिक्की)
  • The author of the book Ghulamgiri – Jyotiba Phule (in 1871) / गुलामगिरी पुस्तक के लेखक- ज्योतिबा फुले (1871 में)
  • Who is the author of an autobiography Amar Jeevan- Rashsundari (1876) / आमार जीवन नामक आत्मकथा के लेखक रशसुंदरी (1876)

1. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-1
2. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-2
3. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-3
4. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-4
5. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-5
6. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!