GENERAL STUDIES PART-3
- When the Constitution of Jammu and Kashmir came into force – January 26, 1957 / जम्मू-कश्मीर का संविधान कब
लागु हुआ- 26 जनवरी, 1957 - To whom is the President of India submitting his resignation Vice President / भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौपता हैं- उपराष्ट्रपति
- Parliament is formed- Lok Sabha, Rajya Sabha, President / संसद का निर्माण होता हैं- लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति
- How many times a person can become President in India – many times / भारत में एक व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति बन
सकता हैं- अनेक बार - Who has the right to adjourn the house- Speaker / सदन स्थगन का अधिकार किसकों हैं- स्पीकर
- How many years are the tenure of the Deputy Chairman of Rajya Sabha – 6 years / राज्यसभा के उपसभापति का
कार्यकाल कितने वर्ष होता हैं- 6 वर्ष - First Lok Adalat held – in Gujarat (Union Territory – Delhi) / प्रथम लोक अदालत आयोजित की गई- गुजरात में
(केन्द्र शासित- दिल्ली में) - What is the biggest single source of Indian Constitution – Act of 1935 / भारतीय संविधान का सबसे बडा एकाकी स्त्रोत
क्या हैं- 1935 का एक्ट - Who recognizes political parties in India – Election Commission / भारत में राजनैतिक दलों को कौन मान्यता देता हैं-
निर्वाचन आयोग - How many MPs should be at least to get the recognition of a recognized opposition party in the Lok Sabha – 1/10 / लोकसभा में मान्य विरोधी दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए कम से कम कितने सांसद का होना– 1/10 भाग
- Dongri language is the language spoken in which state of India – Jammu Kashmir / डोंगरी भाषा भारत के किस राज्य
में बोली जाने वाली भाषा हैं- जम्मु कश्मीर - Which revolutionary died in a hunger strike in Lahore Jail in 1931 – Jatindas / 1931 में लाहौर जेल में भूख हड़ताल में किस क्रांतिकारी की मृत्यु हो गई थी- जतिनदास
- Where is Salk Lake Stadium Kolkata / साल्क लेक स्टेडियम कहाँ हैं- कोलकाता में
- In which state asbestos is highest in India – in Jharkhand / भारत में किस राज्य में अभ्रक सबसे ज्यादा होता हैं- झारखंड में
- What is the Korba industry famous for- Aluminum / कोरबा उद्योग किसके लिए प्रसिद्ध हैं – एल्युमिनियम
- Which ruler was known as Kunik- Ajatshatru / किस शासक को कुणिक कहाँ जाता था – अजातशत्रु
- Kroner is the currency of which country-Sweden / क्रोनर किस देश की मुद्रा हैं- स्वीडन की
- The capital of Maharaja Ranjit Singh was – Lahore. / महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी थी- लाहौर
- The capital of the Maratha kingdom under the Peshwas was – Pune. / पेशवाओं के अधीन मराठा राज्य की राजधानी थी -पुणे
- What is the second name of RDX Cyclonite / RDX का दूसरा नाम क्या हैं- साइक्लोनाइट
- Who is the Raghu Rajan Committee related to Reforms from Economic Sector / रघु राजन कमेटी किससे संबंधित हैं-
आर्थिक क्षेत्र से सुधार - EEG is used to record whose activity – brain / EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता हैं- मस्तिष्क
- Where is the ‘Namdhapa’ National Park Arunachal Pradesh / नामधापा नेशनल पार्क कहां स्थित हैं- अरुणाचल प्रदेश
- The complete form of CTBT – Comprehensive test ban treaty / CTBT का पुरा रूप हैं- काम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
- The world’s largest snake – Anaconda / विश्व का सबसे बड़ा सांप हैं- ऐनाकोंडा
- Which religious book Gandhiji has called his mother – the Bhagavad Gita / गाँधी जी ने किस धार्मिक ग्रंथ को अपनी
माता कहा हैं- भगवद्गीता को - E.T.A. which country’s terrorist organization – Spain / E.T.A. किस देश का आतंकवादी संगठन हैं – स्पेन का
- Famous Places to Visit in Lucknow Imambada / लखनऊ का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल – इमामबाडा
- Animals in the Andes mountainn region are transported – llama / एंडीज पर्वतीय क्षेत्र में परिवहन के लिए जानवर हैं- लामा
- Which animals are used for transport in Tibet- Yak / तिब्बत में परिवहन के लिए कौन सा जानवर काम में लाया जाता हैं –याक
- Lepcha is the oldest resident of which state- Sikkim / लेप्चा किस राज्य में सबसे प्राचीन निवासी हैं – सिक्किम के
- In ancient times, which city got its name based on its specific art style – Gandhara / प्राचीन समय में किस शहर का नाम उसकी विशिष्ट कला शैली के आधार पर पडा- गांधार /
- To whom is the Dilwada temple of Mount Abu dedicated to Jain Tirthankar Adinath / माऊंट आबु का दिलवाडा मंदिर किसको समर्पित हैं- जैन तीर्थकर आदिनाथ को
- Which hormone is known as female hormone- Estrogen / किस हार्मोन को मादा हार्मोन के नाम से जाना जाता हैं- एस्ट्रोजन |
- Tribal communities worshiping the deity Karam-Santhal / करम देवता की पूजा करने वाला जनजातीय समुदाय हैं- संथाल
- Where was the hard-soil solution of the Harappan civilization found – Banawali / हडप्पा सभ्यता का पक्की मिट्टी का हल कहां पाया गया- बनावली /
- Which bay is situated in the southernmost part of India Khambhat bay / कौन सी खाडी भारत के सर्वाधिक दक्षिण में स्थित हैं- खंभात की खाड़ी
- In which the speed of the processor of a computer is measured Hertz / कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को किसमें मापा जाता हैं- हर्ट्स
- For how long the President’s Ordinance remains in force For 6 months/ राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता हैं-6 महिने के लिए
- Ashoka the Great adopted Buddhism after being influenced by which Buddhist monk- Upagupta / अशोक महान ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया था- उपगुप्त
- Which British had accepted that the rebellion of 1857 was a national uprising – Disraeli / किस ब्रिटिस ने स्वीकार किया था कि 1857 का विद्राह एक राष्ट्रीय विद्रोह था- डिजरैली
- The bark of which tree is used as a spice-Dal Chini. / किस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती हैं- दाल चीनी
- Which part turns into elephant’s elephant – the second rodent / कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता हैं- दूसरा कृतक
- Excellent gases used for the treatment of cancer are – Radons. / कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस हैं- रिडोन
- Which states are irrigated by Rihand dam project- Uttar Pradesh and Bihar / रिहंद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती हैं- उत्तर प्रदेश और बिहार
- Which plant is called Indian Indian doctor- Amla / किस पादप को शाकीय भारतीय डॉक्टर कहते हैं – आंवला
- Who is appointed by the District Judges in the state Governor / राज्य में जिला न्यायधीशों की नियुक्ति किनके द्वारा की जाती हैं- राज्यपाल /
- Which are the highest peaks of South India Anaimudi / दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी हैं –अनाईमुडी
- Alexander invaded India 326 BC / सिकंदर का भारत पर आक्रमण हुआ- 326 ई. पू. /
- Googly is related to which game- Cricket / गुगली किस खेल से संबंधित हैं- क्रिकेट से
- Melting point of plastic is 47°C / प्लास्टिक का गलनांक होता है- 47°C
- Under which Article in Indian Constitution untouchability has been abolished Article 17 / भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत अस्पृश्यता का अंत किया गया हैं- अनु. 17 के तहत
- In which Article the duties are given in the Constitution Article. 51A / संविधान में मूल कर्तव्य किस अनुच्छेद में दिए गए हैं- अनु. 51ए
- Under which article the right to property is removed from the Fundamental Rights, under which Article – Article 300A /संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों से हटाकर कानूनी अधिकार किस अनुच्छेद के तहत जोड़ा गया हैं- अनु. 300ए
- How many anna to come in the old one rupee – 16 / पुराने एक रूपय में कितने आने होते थे – 16 आने
- Pyrometers are used for high Temperature / पायरोमीटर का प्रयोग किया जाता हैं- उच्च ताप के लिए
- Working principle of rocket is – Protection of linear momentum. / रॉकेट का कार्य सिद्धांत हैं- रेखीय संवेग का संरक्षण
- Who is the author of the book Good Earth – Pearl as Buck / गुड अर्थ पुस्तक के लेखक कौन हैं- पर्ल अस वक
- Who first used the word Hindu Arab people / हिन्दु शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था- अरब वासियों ने
- In the Aryan period, by what name was the king called -Rajan / आर्य काल में राजा को किस नाम से पुकारा जाता था- राजन
- The law giver of ancient India is considered to be – Manu / प्राचीन भारत का कानून दाता माना जाता हैं – मनु
- Where is Asato Ma Sadgamaya from The Rigveda / असतो मा सद्गमय कहाँ से लिया गया हैं ऋग्वेद से
- To whom is the word Ashtakarni related To cow / अष्टकर्णी शब्द किससे संबंधित हैं- गाय से
- The greatest Upanishads are – Brihadaranyak / सबसे बड़ा उपनिषद् हैं- बृहदारण्यक
- The closest disciple of Mahatma Buddha was- Anand / महात्मा बुद्ध के सबसे नजदीक शिष्य थे- आनंद
- Saundaranand is the author of the book- Ashwaghosh / सौन्दरानंद पुस्तक के लेखक हैं- अश्वघोष
- In whose court was Kalidas – Chandragupta Vikramaditya / कालिदास किसके दरबार मे था- चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के
- Which ruler had given his surname Shiladitya – Harsha vardhana / किस शासक ने अपना उपनाम शिलादित्य रखा था- हर्षवर्धन ने
- When was the Second War of Tarain- 1192 AD / तराईन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था – 1192 ई. में
- The second most spoken language in India are – Bangla, Telugu, Marathi and Tamil. / भारत में बोली जाने वाली दूसरी सर्वाधिक भाषा हैं- बांग्ला, तेलुगु, मराठी व तमिल
- Who was the first nationalist poet of India – Maithli Sharan Gupta / भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन थे- मैथलीशरण गुप्त
- In which language is the Ramcharit Manas written – in awadhi / रामचरित मानस किस भाषा में लिखा गया हैं – अवधि में
- Which ports in India have been declared free trade zones – Kandla (Gujarat) / भारत में कौन से बंदरगाह को मुक्त व्यापार क्षेत्र घोषित किया गया हैं- कांडला (गुजरात)
- Where are the oldest artificial ports- Chennai / सबसे पुराना कृत्रिम बंदरगाह कहां हैं- चौन्नई
- Which state has the highest raw road in India – Odisha / भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य कौन सा हैं- ओडिश
- Where is the Air Force Military Academy – Dehradun / वायुसेना मिलिट्री एकेडमी कहां स्थित हैं- देहरादून (उत्तराखण्ड)
- Where is Indian Naval Academy located- in Cochin / इंडियन नेवल एकेडमी कहां स्थित हैं- कोचीन में
- When did DTH service start in India – 2004 / भारत में DTH सेवा कब शुरू हुई- 2004
- Where are the largest icebergs on Earth- Antarctica / पृथ्वी का सबसे बड़ा हिमखंड कहां हैं – अंटार्कटिका
- Railway Board was formed during which period Lord Curzon / रेलवे बोर्ड का गठन किसके काल में हुआ लार्ड कर्जन
- When was the subsidiary treaty introduced 1798 (by Lord Wellesley) / सहायक संधि कब शुरू की गई 1798 (लार्ड वेलेजली ने)
- What are the languages of the songs of Kathakali Malayalam / कथकली के गीतों की भाषा कौन सी हैं – मलयालम
- Against whom did Gandhiji return the title of Saffron-Hind Jallianwala Bagh scandal / किसके विरोध में गांधी जी ने केसर ए हिन्द की उपाधि लौटा दी थी- जलियाँवाला बाग कांड
1. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-1
2. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-2
3. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-3
4. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-4
5. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-5
6. GENERAL STUDIES FOR KVS, NVS, SUPER TET PART-6